मनोहरपुर-नंदपुर जोगी ईट भट्टा में नक्सली घटना को लेकर,एनआईए टीम की छापेमारी.
रामगोपाल जेना
नक्सली घटना को लेकर गुरुवार को रांची से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर स्थित जोगी ईट भट्ठा में छापेमारी किया.
छापेमारी के दौरान एनआईए टीम के साथ मनोहरपुर पुलिस भी मौजूद थी.मिली जानकारी के मुताबिक़ एनआईए टीम के सदस्यों ने वहां संभावित ठिकानों का निरीक्षण किया.तथा नक्सली घटना से जुड़े तार को खंगाला.किंतु जांच के दौरान नक्सली घटना से जुड़े कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है.
वहीं एनआईए टीम छापेमारी व जांच के उपरांत वापस लौट गई है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली वारदात से जुड़े घटना का मामला बताया जा रहा है.
किंतु एनआईए टीम के सदस्यों के द्वारा मामले की अतिगोपनीयता व सुरक्षा को देखते हुए मीडिया से भी अपनी जानकारी साझा नहीं की है.