जेएसएलपीएस के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर को दी गई भावभीनी विदाई
पोटका:पोटका प्रखण्ड के आसनबनी आजीविका महिला संकुल संगठन कि और से कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर रविवार को जेएसपीएल के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर मंजूरी माईति को आजीविका सखी मंडल महिलाओं की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।सीसी मंजूरी माईति का तबादला गोलमुरी कम जुगसलाई में हो गई है। उनके विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके एक लंबे कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।मंजुरी माईति ने प्रखंड में आजीविका सखी मंडल को आगे बढ़ाने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने एवं जागरूकता लाने में काफी मेहनत किया और महिलाओं को आर्थिक,
समाजिक रूप से भी आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है एवं इसके अलावा प्रखंड के कोई भी कार्यक्रम हो उसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। इस मौके पर अंगूरी सिंह, पुष्पा महतो, बरनाली भगत,सीमा सिंह,रीता महतो,झूमा मल्लिक,लीलावती गोप आदि महिला उपस्थित हुए