आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा द्वारा समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया।
*औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को मानक के अनुरूप कार्य कर जल्द से जल्द निर्वाचन विभाग को भवन हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया।*
*मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कनीय अभियंता श्री काली चरण हेंब्रम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।