उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति बालक उच्च विद्यालय, उपर पावड़ा, अनुसूचित जनजाति बालक प्राथमिक विद्यालय, अंधारिया, चाकुलिया, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, सिंहपुरा, गुड़ाबांदा एवं अनुसूचित जनजाति आश्रम बालिका उच्च विद्यालय, अर्जुनबेड़ा, गुड़ाबांदा में आवासित बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवता की जांच हेतु खाद्य सामग्रीयों का सर्विलेंस नमूना लिया गया। जांच टीम में मंजर हुसैन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व टीम शामिल थी । इस दौरान बेसन, सुजी, धनिया पाउडर, नमक, चना, मसूर दाल, बादाम, चावल, चुड़ा, हल्दी पाउडर, मटर, चीनी, बिकानेरी पापड, मूंग दाल, बटर रसक, मिक्स मशाला शामिल है। उक्त सभी विद्यालयों से कुल 36 खाद्य नमूना संग्रहित किया गया जिसे गुणवता की जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम भेजा जायेगा ।