सडक़ पर बने तालाब पर मछली पकड़ने उतरे गांव के लोग।।
वर्षों से रोड की समस्या को लेकर जूझ रहे ग्रामीण सडक़ की समस्या को लेकर रविवार को सड़क मे पानी भरे स्थान पर मछली पकड़ कर विरोध किए। उल्लेखनीय है कि तुलसीचौक मोड़ से कुण्डहित मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। इसको बनाने की मांग को लेकर गांव वाले कई बार जनप्रतिनिधियों के पास गए। उन्हें सड़क निर्माण जल्द करवाने के लिए विधायक व सांसद से आश्वासन तो मिला परंतु अभी तक कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। आधा दर्जन पंचायतों के गांवों को एवं बंगाल को जोड़ती है यह सड़क। इस सड़क का निर्माण नहीं होने से दर्जनों गांव के हजारों लोग काफी परेशान हैं।
सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते गांववाले।
गांव के लोगों ने बताया कि जब जब चुनाव आता है तब तब जन प्रतिनिधि आश्वासन तो सड़क बनवा देने की देकर वोट ले लेते हैं लेकिन सड़क नहीं बनवाते हैं। अगले चुनाव में जब तक यह सड़क नहीं बनेगी हम सभी ग्रामीण बोट नही देंगे ।
भाजपा कुण्डहित मंडल अध्यक्ष ने बताया कि काफी साल बीत जाने के बाद भी हम ग्रामीणों को सड़क नसीब नही हुआ तथा इस सड़क से आने जाने में हम ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,करिबन सैकड़ों बच्चों को स्कूल आने जाने मे भी परेशानी होती है ,तथा बरसात के दिनों में गांव में आने जाने के अलावा जब कोई बीमार पड़ता है तब काफी परेेेशानी होती है।
मौके पर उपस्थित विश्वरूप चौधरी ,कुमारीश मंडल ,गोपीनाथ पाल ,बापी पाल, कोटा पहाड़िया, रवि लाल मंडल ,पिंटू नारायण, दिलीप बावरी ,रामविलास किस्कु,सालुका, सपसपिया,तुलसीचौक,माधबपाडा,हरियालमाटी आदि गांव के काफी सख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।