उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम जनता की समस्यायें, त्वरित समाधान को लेकर किया आश्वस्त
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आमजनों से मिलकर सहानुभूतिपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना । जनता दरबार में 33 लोगों ने अपनी समस्यायें रखी । शहर के एक निजी विद्यालय में बच्चे के फेल होने पर अगले कक्षा में प्रमोट नहीं करने की शिकायत, नवनीत कुमार ने जॉब की मांग की जिनके आवेदन को नियोजन पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया। निजी विद्यालय में नामांकन, बिजली कनेक्शन काटने की शिकायत, स्कूल फीस माफ कराने का आग्रह, चाकुलिया के एक व्यक्ति ने जाहेर स्थान में बाउंड्री निर्माण व सौदर्यीकरण, जुगसलाई निवासी ने वृद्धा वस्था पेंशन, एक महिला ने जेएनएसी क्षेत्र में दुकान आवंटन, संपत्ति विवाद, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान, शहर के एक मॉल कर्मचारी ने लंबित बकाया भुगतान जैसी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा जिसपर उन्होने तत्काल संबंधित विभागीय पदाधिकारी को प्राप्त आवेदन अग्रसारित कर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।