जिलाध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत संगठन को लेकर भी हुई चर्चा
जामताड़ा। प्रतिनिधि
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को परिसदन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने उनका स्वागत किया साथ ही जिला के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की इसके अलावा संगठन को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने जिला में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने की मांग की साथ ही डॉक्टर की कमी को देखते हुए सदर अस्पताल में चिकित्सकों की पता स्थापना करने की भी मांग रखी ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। औपचारिक मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री नाला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर के लिए रवाना हो गए जहां हुए कैंसर के इलाज को लेकर जिला को ट्रीटमेंट सेंटर का सौगात दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सहित विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन मुख्य संरक्षक चमेली देवी भी मौजूद थी।