आज दिनांक 22/07/23 को अपराह्न 2 बजे कुंडहित प्रखंड सभागार में कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जामताड़ा के पत्र के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी के निर्देश में “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” के तहत प्रखंड के सभी मुखिया जी एवं जल सहियाओं का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कुंडहित के द्वारा सभी मुखिया एवं जल सहिया को ODF PLUS के तहत होने वाला कार्य एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आवश्यक गतिविधि करने हेतु जानकारी दिए।
प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (SSG 2023) के तहत सभी प्रकार का विभागीय निर्देश का विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसमें ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालय का उपयोग, स्कूल, आगनबाड़ी पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम स्तर पर सार्वजनिक स्थानों का स्वच्छता का सभी आयामों को सही करने पर मुखिया एवं जल सहिया को बताया गया। साथ ही 3rd पार्टी वेरिफिकेशन में संबंधित ग्राम के सभी मुखिया जी एवं जल सहिया द्वारा जांच में सहयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। आज के कार्यशाला में प्रखंड के पांच मुखिया एवं लगभग पचासी जल सहिया ने भाग लिए। BC Kdt .