ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 1 अगस्त 2023 को आगामी मानसून सत्र में विधानसभा घेराव करने हेतु आपने 10 सूत्री मांग को लेकर वर्तमान राज्य सरकार के विरोध में काफी आक्रोशित होकर ई पोस मशीन बंद(हड़ताल) एवं विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है। डीलर एसोसिएशन की 10 सूत्री मांग निम्नलिखित है-
1-विक्रेताओं को पिछले 13 14 माह का कमीशन नहीं दिया गया हैं।
2- मानदेय की स्वीकृति और कमीशन में वृद्धि नहीं की जा रही है।
3- अनुकंपा के नियम में बदलाव कर बेरोजगारी को बढ़ा दिया जा रहा है।
4- वापस लिए गए जूट के बोरों का मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है।
5- 5G के युग में 2G से जबरन खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है जिससे लावूका विक्रेताओं दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
6- गोदाम से सही वजन में खदान प्राप्ति नहीं नहीं होता है
7- व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल होने के बावजूद सभी तरह के रजिस्टर रखने को बाद किया जा रहा है।
8-धोती साड़ी लूंगी योजना वितरण में मात्र ₹1 कमीशन है जो धुलाई खर्च से भी कम है।
9- विक्रेताओं से वितरण के अलावा अन्य कार्य लिया जाता है जिसका पारिश्रमिक नहीं मिलता हैंl
10- विक्रेताओं को हैंडलिंग लॉस नहीं दिया जाता है।
उक्त मांग के समर्थन में जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा आगामी रणनीति के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 19 जुलाई 2023 को जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड का दौरा जिला कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिसमें फतेहपुर प्रखंड, कुंडहित प्रखंड एवं नाला प्रखंड में क्रमवार बैठक कर हड़ताल संबंधित बैनर पोस्टर दुकान में लगाने हेतु जिससे लाभुकों को जानकारी हो एवं एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ,जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता एवम कई डीलर उपस्थित थे।