आज दिनांक 17/07/2023 को प्रखंड सभागार कुंडाहित में खरीफ कार्मशाला का आयोजन अंचलाधिकारी महोदय कुंडाहित माननीय प्रमुख कुंडाहित माननीय अध्यक्ष बीस सूत्री, उपाध्यक्ष बिस्सुत्री द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संचलित करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुंडाहित द्वारा सर्वप्रथम विभाग द्वारा वर्तमान में संचलित आत्मा कृषि एवं उद्यान से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं जानकारी दी । उसके बाद खरीफ मौसम में बारिश की विलंब होने के कारण धान की कम रोपाई पर चिंता व्यक्त की गई, एवम उपस्थित सभी किसानों को धान की वैकल्पिक खेती करने की सलाह दी। आय में स्थिरता प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को इंटीग्रेटेट फार्मिंग सिस्टम अपनाने की सलाह दी। जिसमें धान के अलावे पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी प्लान एवम बतख पालन के साथ साथ आम अमरूद एवम ओल की खेती करने की सलाह दी जिससे वर्ष भर किसानों को आय प्राप्त हो सके। अंचलाधिकारी महोदय द्वारा मानसून की बेरुखी की वजह से किसानों को वेकल्पिक खेती की तैयारी शुरू करने की सलाह दी। हरित क्रांति के कारण रसायनिक खाद के प्रयोग के कारण मिट्टी की उर्वरा सक्ति में कमी के कारण किसानों को जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। मौके पर मौजूद बिसुत्री अध्यक्ष में किसान भाईयों को उद्यानिक फसलों को खेती करने की सलाह दी वही bis सूत्री उपाध्यक्ष ने किसान मित्रों को सरकार की चल रहीयोजनाओं की जानकारी गांव के सभी किसानों तक बात पहुंचाने की बात बताई। प्रमुख कुंडाहित के द्वारा मोटे अनाज एवम वेकलिप खेती करने हेतु उपस्थिति कृषक मित्र एवम प्रगतिशील कृषकों को प्रेरित की। उपस्थिति _ किसान काजल रजवार श्यामल फौदर संतोष पाल, जिन्ना अली खान सनत मंडल बिस्वजीत मन्ना इत्यादि मौजूद थे।