कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छ: के लिए रिक्त सीटों पर आवासीय व्यवस्था के तहत नामांकन के लिए जिला चयन समिति का बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न
आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छ : के रिक्त सीटों पर आवासीय व्यवस्था के तहत नामांकन के लिए जिला चयन समिति का बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की सत्र 2023-24 के लिए जामताड़ा जिला अंतर्गत प्रखंड जामताड़ा कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय-50 सीट,नाला कस्तूरबा बालिका विद्यालय-75 सीट, नारायणपुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय-75 सीट, कुंडहित कस्तूरबा बालिका विद्यालय-75सीट, फतेहपुर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय-50सीट, करमाटाड झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय-50सीट हेतु नामकन होना हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छ: के नामांकन हेतु प्रखंडों से प्राप्त अनुमोदित सूची पर चर्चा की गई, साथ ही उपायुक्त जामताड़ा द्वारा इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए गठित नामांकन समिति को निर्देश दिया गया कि नामांकन में वैसे छात्राओं को प्राथमिकता दिया जाए जो गरीब तबके से आते हो, अनाथ बच्चियों, मातृ-पितृ विहीन, बेसहारा सहित आदिम जनजाति परिवार के बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता दिया जाए।
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित वार्डेन को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों का एडमिशन करें।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, एपीओ श्री वन्दना कुमारी, जिला के सभी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।