उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति/अनुकम्पा समिति/चौकीदार/शिक्षा स्थापना समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक 12 जुलाई 2023 को सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति/अनुकम्पा समिति/चौकीदार/शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की गई।
बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी के 7 कर्मी एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के 3 कर्मी का MACP का लाभ दिया गया साथ ही 01चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का सेवा संपूष्ट किया गया।
समिति की बैठक में 3 योग्य चौकीदार आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों के अवलोकन के उपरांत सर्वसम्मति से चयन हेतु अनुशंसा की गई।
समिति द्वारा समाहरणालय संवर्ग के कुल 71 कर्मचारी का स्थानांतरण की अनुशंसा किया गया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास,अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान माझी,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।