उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी और सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न
∆ *डीएमएफटी मद के समुचित उपयोग हेतु कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराएं संबंधित पदाधिकारी*
*∆ डीएमएफटी/सीएसआर मद के तहत कार्यान्वित विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 08.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमएफटी (जिला खनन फॉउंडेशन ट्रस्ट) और सीएसआर फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सीएसआर के तहत पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने चयनित 20 सामुदायिक पुस्तकालय में सीएसआर के माध्यम से स्मार्ट क्लास हेतु, उपलब्ध कराए गए 20 इंटरएक्टिव पैनल के तकनीकी सहायता हेतु एक तकनीकी कर्मी को रखने हेतु विचार विमर्श किया गया।
वहीं अंजली फेरो एलॉयज को पोस्टमार्टम हाउस में साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया।
वहीं विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में ईसीएल चितरा प्रबंधन को ट्रैफिक पुलिस के लिए हेलमेट, ब्रेथ एनिलाइजर इक्विपमेंट सहित अन्य आवश्यक सामग्री को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यकतानुसार एएनसी टेबल, पायदान एवं वजन मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं डीएमएफटी मद से जर्जर आंगवानबाड़ी केंद्र के भवनों को रिपेयर करने को लेकर विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यकता के अनुरूप डीएमएफटी के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों सहित पिछड़े हुए क्षेत्रों में जरूरी मूलभूत सुविधाओं, चारदीवारी विहीन विद्यालयों में चहारदीवारी, शौचालय सहित अन्य जरूरी आवश्यक का आकलन करते हुए इसका कार्ययोजना बनाकर तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि इस मद का समुचित उपयोग जरूरी विकास कार्यों में ही किया जा सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, श्री राहुल प्रियदर्शी सहित ईसीएल चितरा, अंजनी फैरो एलॉयज के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।