जमशेदपुर, 8 जुलाई। मानवता की सेवा के लिए एक बेहतरीन दिन आज रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का रहा, जब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तीन स्थानों पर एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन कर जहां जरूरतमंदों के लिए रक्तदान प्राप्त किया गया, वहीं नेत्र रोग से पीड़ित मोतियाबिन्द के कारण अंधापन से जूझ रहे लोगों का चयन उनकी आंखों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया ताकि फिर से वे दुनिया देख सके। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. एन. के. घोष की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में किया गया, जिसमें 95 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर का संयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी के वाईस पेट्रन डी. के. घोष ने किया। कार्यक्रम में समाज विज्ञानी रबीन्द्र नाथ चौबे, समाजसेवी अचिंतम गुप्ता (ओपू दा), पूरबी घोष, गणेश राव, रश्मि सिंह, ब्लड बैंक के प्रशासक व महाप्रबंधक संजय चौधरी, घोष परिवार के बी. पी. घोष, एम.पी. घोष, सुभाशीष घोष, इन्द्रनील घोष, लाल कमल घोष, मुनमुन घोष मुख्य रूप से उपस्थित थें। रक्तदान की दूसरी कड़ी में पाईप लाईन रोड स्थित राजेन्द्र विद्यालय परिसर में जाने माने समाजसेवी एवं बिहार एसोसियेशन के संस्थापक सदस्य स्व. के.एन.एस. शर्मा के पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में 165 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ उच्च कक्षा के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जमशेदपुर, 8 जुलाई। रेड क्रॉस के सभी कार्य पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हैं, विशेषकर जब किसी व्यक्ति को आंखों की रौशनी मिलती है तो उस व्यक्ति की खुशी का आप मोल नहीं लगा सकते, उसी प्रकार रेड क्रॉस के कार्यों का कोई मोल नहीं है, यह अनमोल है। उक्त विचार पीएसपीएल समुह के प्लांट हेड आर.एन. झा ने आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में गर्मी के पश्चात शुरु हो रहे नेत्र शिविर की दूसरी कड़ी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस के सचिव श्री सिंह को जो सेवा का सम्मान मिलने जा रहा है, वह सम्मान हम सभी का सम्मान है और हमें गर्व है। कार्यक्रम में पीएसपीएल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत 365 नेत्र ऑपरेशन अभियान में ऑपरेशन की शुरुआत भी आज दीप प्रज्जवलित कर श्री आर.एन. झा के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, डॉ. बी. पी. सिंह, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी जुगल किशोर सावा, सुनील कुमार सावा, सीमा देवी सावा ने संयुक्त रूप से किया। नेत्र शिविर में 78 नेत्र रोगियों के आंखो की जांच डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी टीम द्वारा की गयी, जिसमें से 42 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य जांच में उपयुक्त नेत्र रोगियों का कल रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर मे डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। सोमवार को ऑपरेशन कराये मरीजों की पट्टी खोलकर जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा के साथ आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज से शुभारंभ हुए नेत्र ज्योति अभियान में लगातार 40 नेत्र शिविरों की तिथियां अप्रैल 2024 तक के लिए प्रत्येक सप्ताह तय की गयी है, जिसमें प्रत्येक शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच, रविवार को ऑपरेशन एवं सोमवार को उन्हें विदा किया जायेगा। शिविर के आयोजन में हमेशा की तरह रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के साथ राजस्थान सेवा सदन, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति सहयोगी है।
जमशेदपुर, 8 जुलाई। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा वर्ष भर आयोजित किये जाने वाले नेत्र ज्योति अभियान को आज एक स्तर पर और मजबूती मिल गयी, जब नेत्र रोगियों के ठरहने वाले वार्ड के वातानुकुलित होने पर उसका उद्धाटन किया गया। प्रत्येक वर्ष माता-पिता के पुण्य स्मृति में नेत्र ज्योति यज्ञ का संयोजन करने वाले सावा परिवार ने वार्ड को वातानुकुलित बनाने के लिए चार एयर कंडिशनर का स्थापन किया, जिसके पश्चात अब गर्मी में भी नेत्र रोगी आसानी से वार्ड में रह पायेंगे। आज इस वार्ड का उद्घाटन सावा परिवार के सीमा सावा, जुगल सावा-रेणु सावा, सुनील सावा-सुनीता सावा, ललित –रेणु चौधरी, दीपक-शिल्पा सावा ने संयुक्त रूप से रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा पीएसपीएल समुह के प्लांट हेड आर.एन. झा के साथ मिलकर किया।