आदित्यपुर में बिल्डर से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आदित्यपुर : शहर के मांझी टोला इलाके में निर्माण कार्य कर रहे एक बिल्डर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि बिल्डर मुकेश कुमार को संजीव लोहार नामक व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि तय रकम नहीं दी गई तो बिल्डर को भी मृत अपराधी दीपक मुंडा की तरह एस-टाइप चौक पर बम से उड़ा दिया जाएगा।
फोन पर दी गई धमकी, बिल्डर ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, यह धमकी 25 अक्टूबर की शाम करीब 4:45 बजे दो मोबाइल नंबरों — 8709759298 और 9122282683 — से दी गई। अचानक मिली धमकी से घबराए बिल्डर ने तुरंत आदित्यपुर थाना पहुंचकर पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, बिल्डर समुदाय में दहशत का माहौल
शिकायत के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले नंबरों की ट्रेसिंग में जुटी है। इस घटना से बिल्डर समुदाय में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल देखा जा रहा है।

