यूरोप के विधिज्ञ प्रतिनिधियों ने राजेश शुक्ल से उनके आवास पर भेट की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
यूरोप के विधिज्ञ प्रतिनिधियों ने आज झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से आज उनके निवास पर भेट की और झारखंड में न्यायिक व्यवस्था और विधिज्ञ क्षेत्र की व्यवस्था की जानकारी ली lश्री शुक्ल ने पुष्पगुच्छ देकर और स्मृति चिन्ह देकर यूरोप के प्रतिनिधियों का सम्मान किया l
श्री शुक्ल ने यूरोप के कानूनी व्यवस्था को समझा और झारखंड के कानूनी और न्यायिक व्यवस्था से प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया l
प्रतिनिधि मंडल में कलारा रासक, स्वीडन, ए एमेंडयू मारटॉस फ्रांस ,ओचीन गाट ,इटली प्रमुख है l
प्रतिनिधियों ने श्री शुक्ल को यूरोप आने का निमंत्रण भी दिया lश्री शुक्ल ने आश्वासन दिया किअगले बर्ष वे इटली में अंतर्राष्ट्रीय विधिज्ञ सम्मेलन में भाग लेने अवश्य जायेंगे l


