जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुद्राक्षीपुर में खेतों में जाकर महिलाओं एवं पुरुषों के साथ धान रोपनी कर किसानों का हौसला बढ़ाया
जिला कृषि पदाधिकारी को अपने बीच पाकर किसान भी खुश दिखे। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि ये देश के अन्नदाताओं के ही अथक परिश्रम का फल है कि हमें अन्न प्राप्त होता है साथ ही कहा की क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्रयास होता है कि लोगों से जुड़ सकूं, उनकी समस्याओं को करीब से देखूं जिससे उन्हें और बेहतर ढंग से समझूं और उसका निराकरण कर सकूं।
कृषि पदाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, किसानों को फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी की जानकारी लिया और इसका लाभ लेने की अपील किया।
*जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत बीज और बिजड़ा उपचार का अभियान चलाया जा रहा हैं ताकि किसान उन्नत कृषि कर सकें।*
*मौके पर उद्यान पदाधिकारी श्री समसुदीन अंसारी, लिपिक श्री गणेश कुमार, एटीएम, बीटीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।