बाबूलाल मरांडी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने पर राजेश शुक्ल ने दी बधाई
झारखंड में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को और भी तेज किया जायेगा: राजेश शुक्ल
सरायकेला जिला बार एसोसिएशन ने किया राजेश शुक्ल का अभिनंदन
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ट अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि झारखंड में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को राज्य बार कौंसिल और भी तेज करेगा।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा कि झारखंड सरकार अधिवक्ताओं के हितों के प्रति गंभीर नही है। राज्य सरकार की कथनी और करनी में एकरूपता रहनी चाहिए।
श्री शुक्ल आज सरायकेला खरसांवा जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरायकेला बार एसोसिएशन में हर महीने युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण दिलाने हेतु कार्य किया जायेगा ताकि उनकी गुणवत्ता और भी बढ़े।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार ने कहा कि श्री शुक्ल राज्य के अधिवक्ताओं के गौरव है जिन्होंने राज्य के अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने में बराबर निर्णायक भूमिका निभाई है।
श्री कुमार ने कहा कि झारखंड के अधिवक्ताओं के हर सुख दुःख में श्री शुक्ल ने बराबर मदद किया है और उनके हितों के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य किया है।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषि ने कहा कि श्री शुक्ल को आठ राज्यो में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जो पहचान बनाई है उससे झारखंड के समस्त अधिवक्ता गौरवान्वित है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के पी दुबे ने श्री शुक्ल का अभिनन्दन करते हुए कहा कि श्री शुक्ल झारखंड में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के प्रणेता है। झारखंड के अधिवक्ता और उनके परिजन श्री शुक्ल के सदैव आभारी रहेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गोलक नाथ पति ने श्री शुक्ल का अभिनंदन किया और श्री शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के निरंतर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार ने श्री शुक्ल को पुष्पगुच्छ देकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बाबूलाल मरांडी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने पर राजेश शुक्ल ने दी बधाई
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भाजपा का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राज्य पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता श्री बाबूलाल मरांडी को बधाई दिया है।
श्री शुक्ल जो भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता है तथा प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य है ने आशा व्यक्त किया है कि श्री मरांडी के कुशल और अनुभवी नेतृत्व में भाजपा और झारखंड में सशक्त होंगी तथा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरायेगी।
श्री शुक्ल ने श्री मरांडी को ट्विट कर और मोबाइल पर अपनी शुभकामनाएं दी । श्री शुक्ल ने श्री मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, और भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।