राज्य स्तरीय फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन प्रदेश कमेटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा के द्वारा लिए गए कड़ी निर्णय के अनुसार वर्तमान गठबंधन सरकार के विरुद्ध 25000 डीलरों आक्रोशित होकर चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की। जिसमें अनुकंपा के संबंधित नियमो में संशोधन, बकाया कमीशन भुगतान ना होने ,कमीशन में वृद्धि नहीं करने एवं अन्य कई समस्याओं को लेकर की गई है ।
इस संबंध में जामताड़ा जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवम मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव कुमार साव ने संयुक्त रूप से बताया की झारखंड सरकार को राज्य स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन हेतू मुख्यमंत्री जी को लिखित सूचना एवं संबंधित अधिकारी को दे दी गई है।
जिसमें डीलरों द्वारा आक्रोशित होकर आगामी 1अगस्त 2023 से ई पोस मशीन वितरण बंद रहेगा एवं आगामी मानसून सत्र में पूरे प्रदेश डीलरों के साथ जामताड़ा जिला के डीलरों के द्वारा झारखंड विधान सभा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि राज्य गठन के समय से ही सरकार द्वारा राज्य के बिक्रेताओं को आस्वस्त किया जा रहा था कि उनके लिए मानदेय की स्वीकृति ,कमीशन में बढ़ोत्तरी की जायगी,
दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ नहीं करते हुए उल्टे अनुकंपा के नियमों में बदलाव कर हजारों परिवारों में बेरोजगारी की तलवार लटका दी गई,
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बितरित किये गये अनाजों के कमीशन का पिछले 13 माह का करोड़ों रूपये प्रत्येक जिले में भुगतान नहीं किया गया जिसका अस्वासन पिछली बिधान सभा सत्र में दिया गया था,
फरवरी माह के बाद से अभी तक बितरित किये जा रहे अनाजों का कमीशन भी नहीं दिया जा रहा है जिसे प्रतिमाह अग्रिम देने का प्रावधान है,2Gके भरोसे लाखों लाभार्थियों को राशन देने में रोज झंझट लफड़ा होता रहता है,
वापस लिए गये खाली जूट बोरियों के करोड़ों रूपये कौन गबन कर गया ,इसकी कोई जानकारी नहीं देता,
आखिर राज्य के बिक्रेता स्वयं भूखे रह कर राज्य के लाभार्थियों को की सेवा कब तक कर सकेंगे ?
डीलरों के समक्ष घोर आर्थिक संकट छाया हुआ है,
वे अपने बच्चों के स्कूल फीस नहीं भर पा रहे,बिमारी का ईलाज नहीं कर पा रहे हैं,त्योहार नहीं मना पा रहे हैं और न ही परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं,
झारखंड ईकाई द्वारा राज्य बिधानसभा के पक्ष और प्रतिपक्ष के माननीय बिधायकों, माननीय मुख्यमंत्री ,खाद्ध आपूर्ति मंत्री,माननीय बिधान सभा अध्यक्ष तक लगातार गुहार लगाई ,मुख्यमंत्री जी से वार्ता हेतु वक्त मांगा ,लेकिन वक्त नहीं मिल रहा और न ही कोई कार्रवाई ही हुई,
ऐसे हालात में राज्य के बिक्रेता भूखे पेट सरकार की योजना चलाने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं ,
सरकार और बिभाग के इस रवैये से परेशान होकर ऑल इंडिया फेडरेशन की झारखंड राज्य ईकाई ने बिधान सभा घेराव कर सरकार को आगाह कराने एवं बिना कमीशन ,बिना ईंटरनेट के ई पॉश के संचालन को पहली अगस्त से बंद रखने की घोषणा कर मुख्यमंत्री सचिवालय को सूचित कर दिया है।
मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के सदस्य जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि जाधव, मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव कुमार साहू ,सचिव अनिल कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन ,जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष एवं डीलर उपस्थित थे उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन प्रदेश कमेटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा के द्वारा लिए गए कड़ी निर्णय के अनुसार वर्तमान गठबंधन सरकार के विरुद्ध 25000 डीलरों आक्रोशित
Previous Articleबारीडीह विधानसभा कार्यालय के समक्ष रामार्चा पूजा मैदान का लिया जायजा विधायक सरयू राय
Next Article जनता दरबार में सीओ ने 6 मामले को किए निष्पादित