जमशेदपुर की सुर्खियां
*प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन झंडी दिखा कर रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किया उद्घाटन*
झारखंड की राजधानी रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू कर दी गई है.यह ट्रेन छह घंटे में रांची से पटना की दूरी तय करेगी. ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन झंडी दिखा कर किया है.रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,समेत सांसद संजय सेठ,जयंत सिन्हा,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,आदित्य साहू,महुआ माजी उपस्थित हुई.
बता दे कि ट्रेन शुरू हो जाने से एक राजधानी से दूसरे राजधानी आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. हाई स्पीड ट्रेन करीब 120-160KM की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी.साथ ही इस का किराया चेयर कार का 1175 रुपया और एक्सक्यूटिव क्लास 1775 रुपया किराया निर्धारित किया गया है. ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर विभिन्न स्टेशन से स्कूली बच्चों को निशुल्क यात्रा करायी जा रही है.
ट्रेन संख्या 22350रांची से पटना जाने के लिए ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से शाम 4.15 , मेसरा 4.37,बरकाकाना,5.35, हजारीबाग 6.32, कोडरमा 7.32 , गया 8.55, होते हुए पटना 10.05 पहुंचेगी.
ट्रेन 22349 पटना से रांची के लिए सुबह 7.00बजे,गया 8.35,कोडरमा 9.37,हजारीबाग 10.35, बरकाकाना 11.40, मेसरा 12.22, रांची दोपहर 1बजे पहुंचेगी.
*भारतीय जणतंत्र मोर्चा द्वारा क़ानून वयवस्था को दुरुस्त करने एवं अपराध पर नकेल कसने की मांग*
जमशेदपुर : भारतीय जणतंत्र मोर्चा के द्वारा शहर के क़ानून वयवस्था को दुरुस्त करने एवं अपराध पर नकेल कसने की मांग जिले के वरिय आरक्षी अधीक्षक से की गई है, इस सम्बन्ध मे इन्होने एक मांग पत्र भी सौंपा है.
पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमण्डल ने यह मांग पत्र सौंपा है, इन्होने कहा की शहर मे अब रात के समय के अलावे दिन मे भी आपराधिक घटनायें घटित हो रही है, बंद घरों मे चोरी, बिच सड़क मे छीनतई और लूट जैसी घटनाओं को आपराधिक तत्व अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है, इन्होने कहा की तमाम थाना के पुलिस पदाधिकारी केवल अवैध वसूली मे जुटी हुई है और अपराधी सरे आम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे मे शहरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिसपर अब वरीय आरक्षी अधीक्षक को सख्त कदम उठाना चाहिए और इसपर नकेल कसना चाहिए.
*भीषण गर्मी से तपती जमशेदपुर मे मानसून के प्रवेश*
३. जमशेदपुर :भीषण गर्मी से तपती जमशेदपुर शहर मे मानसून के प्रवेश से मौसम खुशनुमा हो गया है, बीती रात से लगातार शहर भर मे रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान भी भी काफ़ी गिरावट हुई है.
वैसे इस बार मानसून का प्रवेश देर से हुआ है, इससे पहले जमशेदपुर का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर चूका था, साथ ही बढ़े हुए आद्रता के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था, लेकिन अब मानसून के प्रवेश से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे मे लोगों को रोजमर्रा के कार्यों मे थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है लेकिन लोग मानसून के आगमन से काफ़ी खुश भी नजर आ रहे हैं, शहरवासियों के अनुसार अच्छा मानसून और बारिश ही देश के किसानो को लाभ दे सकता है और इस कारण सभी उम्मीद कर रहे हैं की इस वर्षो अच्छी बारिश हो.
*विपत्तरिणी देवी की पूजा कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना*
जमशेदपुर व आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मां बिपत्तारिणी की पूजा मनाई गई जहां मां दुर्गा और काली के रूप में विपत्तरिणी देवी की पूजा कर सभी ने अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की, शहर स्थित विभिन्न देवी स्थलों में हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु देवी की आराधना में लीन नज़र आई
रथ पूजा संपन्न होने के बाद शनिवार और मंगलवार को मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना की जाती है इस वर्ष रथ पूजा के बाद अंबुबाची की वजह से देवी स्थलों का पट बंद हो गया जिसके बाद आज यानी मंगलवार को धूमधाम के साथ जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना की जा रही है इस पूजा की एक अलग ही मान्यता है मां दुर्गा और काली के रूप में मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना कर सभी अपने अपने परिवार के सदस्यों के सुख समृद्धि की कामना करते हैं, महिला श्रद्धालु नंदिनी भवाई ने बताया कि इस पूजा में देवी को तेराह तरह के फल अर्पित किए जाते हैं साथ ही रक्षा कवच के रूप में मां को सुता चढ़ाया जाता है जहां पूजा संपन्न होने के बाद कथा सुनते साथ ही पुरोहित सुता सभी श्रद्धालुओं के हाथ में बांधते हैं और उनकी रक्षा की कामना करते हैं
इधर मंदिर कमेटी के आयोजक कर्ता के अनुसार बड़ी संख्या में बंग भाषा भाषी इस पूजा को श्रद्धा भाव से संपन्न कराते हैं वर्तमान समय में हर जाति धर्म के लोग इस पूजा को उत्साह के साथ मनाने लगे उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर पूजा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं और मा बिपत्तारिणी से परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं
*भाजपा को और सशक्त बनाने हेतु मेरा बूथ सबसे मजबूत नामक अभियान की शुरुवात , इसके लिए वर्चुअल संवाद का आयोजन*
जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी चुनावों मे भाजपा को और सशक्त बनाने हेतु मेरा बूथ सबसे मजबूत नामक अभियान की शुरुवात की गई है, इसके तहत मध्यप्रदेश के भोपाल से उन्होने देश भर के दस लाख बूथों मे मौजूद कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद से जुड़े.
जमशेदपुर मे भी इसके लिए वर्चुअल संवाद का आयोजन विभिन्न इलाकों मे किया गया था, इसके तहत गोलमुरी के उत्कल एसोसिएशन सभागार मे भी इस वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया जहाँ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहूंचने एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने की अपील की, मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की देश के प्रधानमंत्री अपने पार्टी के प्रति जिम्मेवारी को निभाते हुए इस अभियान को चला रहे हैं, उन्होने कहा की प्रधानमंत्री मोदी पार्टी मे केवल एक साधारण कार्यकर्त्ता थे लेकिन आज उनके दूरदर्शी सोच का लोहा पूरा विश्व मानता है, इस अभियान के माध्यम से भाजपा और मजबूत होगी और फिर से एक बार अगले लोकसभा चुनाव मे देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे.
गोलमुरी के उत्कल एसोसिएशन सभागार मे वर्चुअल संवाद का आयोजन , भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ता रहे मौजूद
जमशेदपुर :आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे के सहायक मंडल अभियंता प्रथम के कार्यालय पहुंच अपनी 4 सूत्री मांगों के संबंध में उनका ध्यान आकृष्ट करवाते हुए जल्द से जल्द समस्या पूरी करने की मांग की,मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
वर्तमान समय में जुगसलाई स्टेशन रोड वीर कुंवर सिंह चौक रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है चारों तरफ से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है, पानी जमा होने के कारण सड़क में काफी गड्ढे हो चुके हैं जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है इतना ही नहीं स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क का हाल पूरी तरह से बेहाल है कई बार लोग गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं लोगों की जान जाते-जाते बची है साथ ही साथ जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने के कारण जहां एक तरफ वाहन चालकों को काफी सहूलियत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पैदल चलने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं उन्हें 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है ऐसे में वर्तमान समय में फुटओवर ब्रिज की मांग आजसू पार्टी द्वारा की जा रही है, इन सब समस्याओं और मांगों को लेकर आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल टाटानगर रेल प्रबंधन के सहायक मंडल अभियंता प्रथम के कार्यालय पहुंच अपनी मांगो और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 6 राजेंद्र स्कूल के पास से रेलवे द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर रेलवे की जमीन पर बसे राजेंद्र यादव के पक्के मकान को ध्वस्त किया गया
अतिक्रमण अभियान की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उक्त स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमण अभियान का विरोध करने लगे हालांकि रेल प्रशासन के सामने उनकी एक न चली और रेलवे ने रेलवे की जमीन पर बने राजेंद्र यादव के पक्के मकान को ध्वस्त कर दिया इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में रेलवे के सुरक्षा बल तैनात थे, मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई रेलवे द्वारा की गई है फिलहाल रेल प्रशासन ने संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
*माँ विपत्तारिणी की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि, भाजपा नेता दिनेश कुमार और चिंटू सिंह हुए शामिल*
परसुडीह के श्रीश्री दयामई काली मंदिर में माँ विपत्तारिणी की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि, भाजपा नेता दिनेश कुमार और चिंटू सिंह हुए शामिल
परसुडीह के प्रमथनगर स्थित श्रीश्री दयामई काली मंदिर में मंगलवार को विपत्तियों से मुक्ति की कामना लिये भक्तों ने मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की. महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा व 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर देवी की आराधना की. व्रतियों ने विपत्तियों से मुक्ति की प्रार्थना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के बाद आरती की गई. उसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पतियों की लंबी उम्र की कामना की. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. उक्त मंदिर 52 वर्ष पुरानी है जहाँ लगातार 35 वर्षों से माँ विपत्तारिणी की विधिवत पूजन होती आ रही है. मंगलवार को आयोजित पूजन में जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित सनातन उत्सव समिति के हरजीत सिंह चिंटू सम्मिलित हुए. उन्होंने माँ से सुख शांति और आरोग्य के लिए कामना किया. मंदिर को संचालित करने में क्षेत्र की महिलाए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, पूजा के सफल आयोजन में अरूप घोष, रामानुज, अरिंदम, मौमिता, जया, सीमा, तापसी, रूमा, शानू, कनिका, रिंकू, पीहू सिंह सहित अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही.
*आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित*
जमशेदपुर :आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक आयोजित किया गया जहां आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया
हर पर्व त्यौहार के पूर्व जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति और आयोजक कमिटियों की बैठक आयोजित की जाती है ताकि हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से जिले में पर्व त्यौहार मनाया जा सके आगामी बकरीद के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है पर्व से संबंधित समुदाय के लोगों को जिला प्रशासन हर सहायता मुहैया कराने का प्रयास भी करेगी, इसी क्रम में सिदगोड़ा टाउन हॉल में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीईद के दौरान उनके क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनके बताए समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ जिला प्रशासन ने सभी से हर्षोल्लास व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की, बैठक में मुख्य रूप से सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे