बागबेड़ा पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में पहुँचे सांसद विद्युत वरण महतो
आज भाजपा बागबेड़ा मंडल क्षेत्र उत्तरी बागबेड़ा पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के उपस्थिति सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा प्रधानमंत्री जी केदिशानिर्देश के अनुरूप हमें हर बूथ को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ,मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह. महामंत्री गणेश विश्वकर्मा. विमलेश उपाध्याय. हरेंद्र सिंह .धनंजय उपाध्याय श्रवण मिश्रा. धर्मेंद्र चौहान
बुधराम सपन साहू
मुकेश कुमार
सुरेश निषाद. केशव सिंह. राकेश चौबे .नीरज सिंह. अखिलेश्वर गिरी. नीतीश कुमार. राजेंद्र कुंवर मनोज सिंह .जय शंकर शाह .राम जय सिंह त्यागी. शैलेंद्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।