धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में झारखंड के प्रदेश प्रभारी के. राजू एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो का भव्य स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आदित्यपुर पुल गोल चक्कर पर झारखंड के प्रदेश प्रभारी के. राजू एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव कमलेश महतो , बंधु तिर्की , बलजीत सिंह बेदी , पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खान ,नटटु झा , अजय सिंह को ढोल नगाड़ा, पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र एवं गगनचुंबी नारों के साथ देकर स्वागत किया गया ।
वहीँ धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं , अगर कोई संविधान से छेड़छाड़ करेगा तो सड़क से लेकर सदन तक जोरदार क्रांतिकारी आंदोलन किया जाएगा ।
स्वागत समारोह के बाद हाथों में तखती और कांग्रेस का झंडा लिए कार्यकर्ता संग बाइक रैली कर सभा स्थल साकची पार्किंग पहुंचे ।
इस कार्यक्रम में बबलू झा अजितेश उज्जैन अमित राय अमित दुबे समीम गदी जावेद जमाल सौरभ चटर्जी कृष्णा एवं अन्य साथी उपस्थित हुए।