साकची में युवा कांग्रेस ने निकाला जुलूस, संविधान बचाओ रैली में हुए शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। रविवार को साकची पार्किंग एरिया में कांग्रेस का जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली (जनसभा) का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जनसभा रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, राकेशवर पांडे अजय सिंह, देविका सिंह, अशोक चौधरी, फिरोज खान, रीना सिंह, राकेश तिवारी
जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर समेत कई वरिष्ठ नेतागणों ने रैली को संबोधित किया। इससे पहले संविधान बचाओ रैली में शामिल होने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची शहीद चौक से जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचा। केंद्र सरकार के द्वारा लगातार हो रहे संविधान विरोधी नीतियों का विरोध जमकर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया। जुलूस में जाने वाले में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता बलदेव सिंह, अमित श्रीवास्तव, मुकेश यादव, गौतम साहू, दिलीप साहू, सागर साहू, अमित साहू, संतोष गुप्ता, सत्यदेव प्रसाद, अजय साहू, कन्हैया लाल गुप्ता, मुकेश सिंह, गोल्डी सिंह, सुनील, रविदास, बबलू टुडू, श्रीराम साहू आदि शामिल थे। कार्यक्रम सफल होने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने सभी कार्यकर्त्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।