मानव सेवा बैंक के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा
राष्ट्र संवाद संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में मानव सेवा बैंक के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नमित कुमार जयसवाल ने 2019-20 के दौरान महागामा में फर्जी बैंक खोलकर लोगों को अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे पैसे जमा कराए और फिर फरार हो गया।महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आरोपी ने अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम जमा करवाई। इस मामले में महागामा थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ सात और गोड्डा नगर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि नमित कुमार अपनी पहचान छिपाकर लगातार किराए के मकानों में स्थान बदलकर रह रहा था। लंबी छानबीन के बाद 17 मई को पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इस ठगी कांड में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने नमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनाधिकृत संस्था या व्यक्ति को पैसा जमा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।