केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिया संज्ञान, जांच व कार्रवाई का दिया निर्देश
प्रकाशित खबर पर केंद्रिय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिया संज्ञान, मिलेनियम व इरकॉन की बढ़ी मुश्किलें
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चतरा: टंडवा प्रखंड क्षेत्र में शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन के निर्माण में इरकॉन से जुड़े मिलेनियम कंपनी द्वारा बरती जा रही भारी अनियमितता के संदर्भ में राष्ट्र संवाद अखबार में प्रकाशित खबर पर केंद्रिय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिया संज्ञान। 15 मई को कंप्लेन आइडी टीडब्लू- 21- 20200 के जरिए झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को समुचित जांच व कार्रवाई के निर्देश दिया है। आपको बता दें पिछले दिनों मिलेनियम कंपनी द्वारा ग्रामीण इलाकों से मिट्टी की ढुलाई के दौरान हो रहे भारी प्रदूषण व अवैध मिट्टी कटाई के गंभीर आरोपों पर समाचार-पत्रों में विस्तृत खबर प्रकाशित की गई थी। बताया जाता है कि निर्धारित मानकों को दरकिनार कर होने वाले कार्यों से जहां बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है वहीं ग्रामीणों को जीने के मौलिक अधिकारों का भी खुलेआम हनन किया जा रहा है। बहरहाल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संज्ञान से आमलोगों में संबंधित कंपनी के विरुद्ध बड़े कार्रवाई की उम्मीदें जगी है एवं उसकी मनमानी पर अब विराम लगने की चर्चा हो रही है। कंपनी द्वारा क्षेत्र के अवैध मिट्टी उत्खनन करके भौगोलिक संरचना तहस-नहस करके प्रदूषण फैला रही थी।