शिव धाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ शिव पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा
शहर के कोर्ट रोड स्थित शिव धाम मोहल्ले के शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार एवं रीति रिवाजों के बीच भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। जामताड़ा के विख्यात पुरोहित आचार्य के मंत्रोचारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा के साथ चौबीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ एवं अन्य धार्मिक आयोजन की भी शुरुआत की गयी। वही शिव धाम मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि शिव मंदिर में पूर्व से ही भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित थी। किसी कारणवश माता पार्वती की प्रतिमा खंडित हो गया था। जिसके कारण यहां के श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इस समस्या को देखते हुए समाज सेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा एवं समस्त शिव धाम मंदिर कमेटी के सदस्यों के सहयोग से भगवान शिव एवं माता पार्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी। जहां काशी एवं स्थानीय विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन एवं मंत्रोंच्चार के बीच वैदिक रीति रिवाजों से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। वही समाज सेवी सह भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि शिवधाम मोहल्ले में पुनः उमानाथ मंदिर में भगवान शिव एवं पार्वती की प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जा रहा है। कहा कि हम हमेशा से ही मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा, धार्मिक अनुष्ठानों सहभागिता देते हें। सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार-प्रसार और संस्कृति के उत्थान आदि को लेकर होने वाले अनुष्ठान में सहयोग करते आ रहें हैं। उसी के तहत आज मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि शिवधाम मोहल्ले में भगवान शिव एवं मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने का मौका मिला। मौके पर नटवर खां,रत्नेश झा,हेमन्त झा, अविनाश राउत, रंजित राउत,अनिल ब्रनवाल,संजय ब्रनवाल,रवीन्द्र सिंह,अशोक यादव,संतोष ब्रनवाल,नवल किशोर तिवारी,बबलू ब्रनवाल,निरंजन झा,मदन गुप्ता,रंजय वर्मा सहित शिव धाम मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे।