विधायक संजीव सरदार ने किया शिकार जाहेरा घेराबंदी का उद्घाटन
*जाहेरगाड़ की सुरक्षा अब चारदीवारी से होगी सुनिश्चित, परिसर में किया पौधारोपण*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत राजदोहा गाँव में शुक्रवार की देर शाम 20 बाय 20 का नवनिर्मित शिकार जाहेरा घेराबंदी का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उद्घाटन समारोह में गाँव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
*धार्मिक आस्था का केंद्र अब होगा संरक्षित: संजीव सरदार*
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जाहेरगाड़ आदिवासी समाज की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इसे अब चारदीवारी से संरक्षित किया गया है, जो समाज की सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि “धार्मिक स्थलों की रक्षा के साथ-साथ हमें पर्यावरण की भी रक्षा करनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपरा और प्रकृति से जुड़ी रहें।” विधायक ने उद्घाटन के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी भूमि, संस्कृति और प्रकृति की रक्षा हेतु सामूहिक प्रयास करें।
*ग्रामीणों ने जताया आभार, बताया वर्षों पुरानी मांग*
ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार का आभार जताते हुए कहा कि शिकार जाहेरा की घेराबंदी गाँव की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक आयोजनों की गरिमा और सुरक्षा बनी रहेगी। इस मौके पर पूर्व जिपा चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, बापी नमाता, विद्या सागर दास, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।