शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स
14 मई को फतेहपुर, नाला एवं कुंडहित प्रखंड के सफल अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में होंगे शामिल
राष्ट्र संवाद सं
चौकीदार नियुक्ति को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर आज दिनांक 13.05.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) द्वारा समाहरणालय जामताड़ा अवस्थित आउटडोर स्टेडियम में परीक्षा कार्य में संलग्न दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों का ब्रीफिंग किया गया।
ब्रीफिंग के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन 14 एवं 15 मई को किया जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे अधिकारियों ने पूर्व में ही ब्रीफ करते हुए आप सबों को बता दिया है कि क्या करना है और क्या नहीं? इसकी डिटेल्ड जानकारी दी जा चुकी है। आप सबों के सहयोग से ही यह परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित होगा। आप सभी लोग निर्धारित समय से पूर्व ही अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशमेंट आदि की व्यवस्था की गई है।
_*नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर के अभ्यर्थी कल 14 मई को शारीरिक जांच परीक्षा में होंगे शामिल*_
उन्होंने आगे कहा कि कल दिनांक 14 मई को फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सभी सफल अभ्यर्थियों जबकि 15 मई को नारायणपुर, करमाटांड़ – विद्यासागर एवं जामताड़ा के सभी सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रातः 04:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि उन्हें सहूलियत हो। कहा कि सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ 02 एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने ब्रीफिंग करते हुए बताया कि आज ज्वाइंट ब्रीफिंग हो रहा है। आप लोगों को अच्छे से जानकारी दी गई है कि किसका क्या ड्यूटी एवं दायित्व है? मुझे विश्वास है कि आप सब क्लियर हैं। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि आप सब एक बार ज्वाइंट ऑर्डर को अच्छे से पढ़ लें उसे समझ लें। अगर कोई कन्फ्यूजन है तो मुझसे या अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों से सीधे पूछ के क्लियर हो लें। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी का मौसम है ऐसे में टाइमली स्टार्ट करने से जल्दी खत्म भी होगा और अभ्यार्थियों को भी कठिनाई नहीं होगी। सभी अधिकारी व बल अलर्ट मोड में अपनी जिम्मेवारियों को अच्छे से निभाएंगे। हमारे साथ एजेंसी है चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा हमलोग सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि कोई समस्या न हो।
_*कल से होने वाले चौकीदार शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर आउटडोर स्टेडियम में आज उपायुक्त-पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में किया गया डिमॉन्स्ट्रेशन*_
वहीं कल से होने वाले शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में डिमॉन्स्ट्रेशन कर सारी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कल प्रातः से होने वाले शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान कोई गलती नहीं हो एवं स्मूथली इसे पूरा किया जा सके। इस दौरान चिप लगाने, हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन आदि सभी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार सहित, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह, प्रभारी नजारत उप समाहर्त्ता श्री अबिश्वर मुर्मू, परिचारी प्रवर, संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित रहे।