सीज फायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की…..,हमारे देश को लेकर कैसे निर्णय लेते है:दीपिका पांडेय सिंह
*सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप … झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री ,ने उठाया सवाल.
*कुछ मीडिया चैनलों ने भी गलत खबरें चलाई …., स्थिति होनी चाहिए स्पष्ट.
*जल्द से जल्द पार्लियामेंट का सेशन बुलाकर, सभी चीजों पर जवाब देना चाहिए …देश की जनता जानना चाहती है
राष्ट्र संवाद सं
पहलगाम मे हुये आतंकवादी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गये ऑप्रेशन सिंदूर को रोके जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है.
झारखण्ड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि जब पाकिस्तान द्वारा आतंकी घटना को लेकर पूरा देश और विपक्ष का पूरा समर्थन था और भारतीय सेना द्वारा अपना पराक्रम दिखा कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा था तों फिर ऐसा क्या कारण रहा कि सीज फायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की. मेरे देश को लेकर कैसे निर्णय लेते है।
उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि क्या मोदी ट्रम्प के व्यपार बंद होनें के भय से सीज फायर की घोषणा की. देश के लोगों को पता नहीं चल पा रहा है. कांग्रेस पीएम मोदी से विशेष सत्र की मांग कर रही है. और पूरे स्थिति की स्पष्ट करने की मांग पीएम मोदी से कर रही है।उन्होंने मीडिया पर भी इस घटना को सवाल खड़ा किया है.इधर एक सवाल के जवाब मे कहा चुंकि पहगाम मे जिन लोगो ने अपने को खोया है उनके सवालों का जवाब जरूर मिलना चाहिए।
दीपिया पाण्डेय सिंह एक मामले मे दुमका कोर्ट पहुंची हुई थी. पेशी के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया.