युवाओं को ड्रग्स की लत से दूर करने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान – उपायुक्त
_*बिना चिकित्सीय परामर्श पर्ची के मेडिकल शॉप में नहीं बिक्री हो प्रतिबंधित दवा, इसे सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त*_
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 05.05.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय NCORD समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध ड्रग्स की खेती नहीं हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित विभाग एवं पुलिस के साथ समन्वय बनाकर लगातार संबंधित क्षेत्रों में ड्रग्स खेती एवं नशीली चीजों पर रोकथाम को लेकर छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी मेडिकल शॉप में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं साथ ही यह सुनिश्चित करें कि बिना चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के कोई भी दवाओं की बिक्री नहीं हो। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुहिम में शिक्षा विभाग की बड़ी जवाबदारी है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के निश्चित परिधि के भीतर किसी भी नशीली चीजों की बिक्री नहीं हो, इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से पत्राचार कर इसे सुनिश्चित करें। अगर कहीं ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने नशीली वस्तुओं के बिक्री पर नियंत्रण लगाने हेतु आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन प्रतिनिधि एवं ड्रग इंस्पेक्टर को दिया गया। उन्होंने इसके लिए क्षेत्र में अभियान चलाने को कहा। वहीं उन्होंने विद्यालयों में खास कर के 7 से 10 कक्षा के बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों, समाज सेवियों से अपील कर कहा कि इस पर निगरानी रखें एवं नशीली चीजों के बारे में थाना को सूचना दें हमें दे सकते हैं, कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी विभागों के आंतरिक सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने, नशीले पदार्थों की खेती नहीं होने को लेकर सतर्कता बढ़ाने को निर्देश दिया गया।
_*नशीले पदार्थों के संबंध में कंट्रोल रूम डायल 112 पर दें सूचना – पुलिस अधीक्षक*_
_*पुलिस टीम बनाकर करें छापेमारी – पुलिस अधीक्षक*_
पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने बैठक में कहा कि ड्रग्स के कारण युवाओं के जीवन बर्बाद हो रहे हैं। नशे के कारण युवा अपने लक्ष्य से भटक जा रहे हैं। उन्होंने स्कूलों कॉलेजों के आस पास ऐसी चीजों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा ताकि कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा अफीम एवं अन्य नशीली उत्पादों के खेती पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु कृषि, वन विभाग को कहा कि पुलिस टीम के साथ छापेमारी करें। वहीं उन्होंने मेडिकल शॉप में इसी कड़ी निगरानी को लेकर निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार सहित समाजसेवी एवं अन्य उपस्थित रहे।