बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार भाजपा ने भारत में बसे पाकिस्तानियों को भारत से बाहर निकालने को लेकर डीसी को सोपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद सं
प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार पहलगाम घटना के मद्देनजर ज़िलें में बसें सभी पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने के लिए ज़िला उपाध्यक्ष अभय सिंह जी के नेतृत्व में आज भाजपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज़िला उपायुक्त को जिलाध्यक्ष सुमित शरण के लेटर पेड से एक ज्ञापन सौंपा गया!!
भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो नें कहा कि पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्देशक विनोद निर्दोषों को उनकी नृशन्स हत्या कर दी गई है और पता चला है कि इन आतंकियों का आका पाकिस्तान में बैठा हुआ है पूरा देश इसे मर्माहित है जिसके कारण भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रदत्त शक्तियों के जो संवैधानिक अधिकार है उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में एक मिशन के तहत आज सभी उपायुक्त के यहां एक ज्ञापन सोपा जा रहा है! उपायुक्त के माध्यम से एक स्पेशल स्पेशल फोर्स टास्क का गठन करके हमारे क्षेत्र में जो पाकिस्तानी घुसपैठिया है उसको चिन्हित करके अभिलंब देश के बाहर निकालने के लिए एक ज्ञापन जामताड़ा भारतीय जनता पार्टी के ज़िला इकाई के द्वारा जामताड़ा उपायुक्त को दिया गया है!
ज़िला उपाध्यक्ष अभय सिंह नें कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे हिंदू सैलानियों को नाम पूछकर धर्म पूछकर उनके हत्या की उससे यह साफ हो जाता है कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता इस बार जब आतंकी हमला हुआ तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को एक समय सीमा तक भारत छोड़कर बाहर निकालने का फैसला किया था लेकिन उसके बाद देश में अजब गजब घटना सामने आने लगा जब पता चला की बहुत सारे भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर लिया है और उनको बिना नागरिकता के भारत में बसाए रखा है जो खाते भारत का है लेकिन गुणगान पाकिस्तान का करते है! यह हमारे देश के लिए घातक हो चुके है, इसीकारण राष्ट्र के सुरक्षा के लिए हर पाकिस्तानियों को भारत से निकालना जरुरी हो गया है!इसी कारण आज भाजपा ज़िला इकाई द्वारा जिले में बसे पाकिस्तानियों नागरिक को बाहर निकालने के लिए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया!
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल रकीब नें कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में हमारे बेगुनाह लोगों की जो हत्याएं की गई थी, वह पाकिस्तान का कायराना हरकत को उजागर करता है! इस हमले के जितना भी निंदा की जाए वह कम है! मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान को जबरदस्त सबक सिखाये और जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है वह भारत में पूरी तरह से अपने हिस्सा में विलय करें,यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होंगी!!
मौक़े पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल,ज़िला महामंत्री दिलीप हेमब्रम,ज़िला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल,भाजपा नेता सुनील हांसदा,दुबराज मंडल,महेंद्र मंडल,राजेंद्र राउत,किरण बेसरा,ठाकुरमनी सिंह,सूखेन्द्र टुडू,मनोज गोस्वामी,अबीता हांसदा,प्रदीप राउत,अंजनी तिवारी,सुबल सिंह,प्रवीण मिश्रा,द्वारिका सिंह,नरेश बर्मन,लोकेश महतो, सुभम साव,अमित भैया,मनोज दें,सुबल भंडारी सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!