विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में ऐ मेरे प्यासे वतन पुस्तक का किया लोकार्पण
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
आज 12 बजे म० को अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्रनाथ महतो जल संरक्षण अभियान से सम्बंधित
जलगुरु श्री महेन्द्र मोदी ,IPS पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (सेवानिवृत्त) वर्तमान में जल संरक्षण सलाहकार, नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश तथा सलाहकार बाढ़ – सुखाड़ विश्व जल आयोग स्वीडन की पुस्तक
*’ऐ मेरे प्यासे वतन’*
का लोकार्पण अपने कार्यालय कक्ष झारखंड विधानसभा में किया।
लेखक जल गुरु श्री महेंन्द्र मोदी ने भूगर्भ जल स्तर तेजी से उठाने और जल प्रबंधन के निमित्त वैज्ञानिक और व्यवहारिक प्रयोग के माध्यम से अपने कई मॉडल विकसित किए हैं ।
जो प्रदूषण रहित, मितव्ययी, आसान, तकनीकों से संरक्षण और परिशोधन के लिए जाना जा रहा है ।
श्री मोदी के 4 मॉडल को पेटेंट ऐक्ट 1970 के अंतर्गत पेटेंट अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पुस्तक में जल प्रबंधन के संबंध में विभिन्न आयामों और उनके द्वारा विकसित किए गए मॉडलों का संक्षिप्त विवरण भी रखा।
महेन्द्र कूप मॉडल
इस मॉडल से हर प्रकार के सूखे कुआं, बोरवेल, ट्यूब well, सब mersible पम्प सेट , हांडपम्प आदि को झारखंड में 4 महीने में पुनर्जीवन सम्भव है, इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि ऐसा बुंदेलखण्ड उत्तर प्रदेश में करके दिखाया गया है।
बहुमंजिली इमारत या कम से कम 23 फीट या दो मंजिली बिल्डिंग में बिना बिजली के पेय जल, रसोई जल साफ (process) किया जायेगा , इससे भूजल की बचत होगी . यह पायलट प्रोजेक्ट लखनऊ में तैयार किया गया है.
स्वास्थ्य के लिए यह पूरी तरह निरापद जल होगा।
एवं अन्य विभिन्न जल प्रबंधन की तकनीकों के संबंध में पुस्तक में विस्तृत विवरण का हवाला दिया।
पुस्तक के लोकार्पण करते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जल प्रबंधन में ऐसे नवाचार जल संरक्षण में अनावश्यक जटिलता को कम करेगी
और झारखंड जैसे प्रदेशों के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकती है। माननीय अध्यक्ष ने श्री मोदी की प्रयासों की सराहना की तथा जल संरक्षण के लिए प्रेरणादायी बताया।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय सदस्य श्री सरयू राय, माननीय सदस्य श्री देवेन्द्र कुंवर,श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस महानिरीक्षक, संगठित अपराध, सीआईडी, श्री नौशाद आलम DIG कार्मिक, श्री माणिक लाल हेम्ब्रम प्रभारी सचिव झारखंड विधानसभा,श्री मधुकर भारद्वाज संयुक्त सचिव झारखंड विधानसभा, श्री विनोद विश्वकर्मा बरही,श्री राजेश कुमार गुप्ता ,श्री दीपक कुमार,समाजसेवी ,श्री पिंकु वर्णवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।