जिला खाद्य आपूर्ति विभाग जामताड़ा झारखंड सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण करने हेतु जिले के लगभग 625 दुकानदार कार्यरत है।जिसमें अंतोदय ,PHHएवं ग्रीन कार्ड का खदान लाभुकों को निशुल्क वितरण किया जाता है।लेकिन झारखंड सरकार आपूर्ति विभाग जन वितरण विक्रेताओं को उक्त वितरण किये गए खाद्यान्न का कमीशन एवं पुराना बकाया कमीशन तथा खाली जुट बोरा जमा किया गया का मूल्य भुगतान न होने के कारण दुकानदारों के बीच आर्थिक स्थिति एवं भुखमरी के मंजिल पर पहुंच चुका है। जिसके चलते मिहीजाम नगर परिषद (आमबगान)के डीलर मनोज दास अपनी गंभीर बीमारी (पैरालाइसिस )एवं हार्ट का सर्जरी अपनी आर्थिक स्थिति एवं कमीशन नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं करा पा रहा है।इस संबंध में उनकी पत्नी दीपिका दास ने बताया मेरे पति का इलाज आसनसोल एवं दुर्गापुर से चल रहा है। घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है एवं कमीशन नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे इसके चलते कर्ज भी बहुत हो चुका है। इलाज के अभाव में मेरे पति के अगर कुछ हो जाता है तो इसकी सारी जवाबदेही खाद आपूर्ति विभाग पर होगी। इस संबंध मे मिहीजाम के डीलर नरेश कुमार जैन ने बताया की मनोज दास का लगभग 3 साल से बेड रेस्ट एवम इलाज चल रहा है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया मीडिया एवम मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने संयुक्त रूप से बताया की पूरे जिले में इस तरह के अनेक डीलर है जो अनेक पाकर के बीमारी से ग्रस्त है। पैसे की कमी से एवं आर्थिक स्थिति दयनीय रहने के कारण की इलाज नहीं करा पा रहा है।हम लोगों द्वारा बार-बार विभाग को पत्राचार एवं मांग करने के बावजूद भी कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द बैठक कर कड़ी निर्णय लेने की बारी आ गई है।बयान जारी वक्त जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि जाधव ,मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देव कुमार साव, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन आदि उपस्थित थे।