आदिवासी समाज दलमा में आज सेंदरा पर्व मनाएगा,डीएफओ और रेंजरों को भी शिकार रोकने के लिए तैनात
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आदिवासी समाज सोमवार को दलमा में सेंदरा पर्व मनाएगा। इस दौरान जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार ना हो इसको लेकर वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सीसीएफ वाइल्डलाइफ एसआर नटेश ने भी दलमा में डेरा डाल रखा है। इसके अलावा विभिन्न जिलों के डीएफओ और रेंजरों को भी शिकार रोकने के लिए तैनात किया गया है। 200 से अधिक वन कर्मी भी जगह जगह तैनात रहेंगे। रविवार को मानगो स्थित वन चेतना भवन में सीसीएफ ने वन कर्मियों को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को बनाए गए चेक नाका और जंगल में लगातार गस्ती करने का निर्देश दिया कहां की अवैध हथियार लेकर आने वाले शिकारी को जंगल में जाने से रोके। आदिवासी समाज अपनी परंपरा के लिए जंगल जरूर जाएं लेकिन किसी जानवर का शिकार ना करें पिछले 10 सालों से दलमा में सेंदरा के दौरान जानवरों का शिकार नहीं हो रहा है। आदिवासी समाज इस बार भी सिर्फ अपनी परंपरा के निर्वहन के लिए जंगल जाएंगे।