18 वर्षीय युवक परवान अंसारी लापता, सूचना देने वाले को मिलेगा ₹10,000 से ₹15,000 का इनाम
मां की हालत बेहद खराब, रो-रोकर बेहाल
राष्ट्र संवाद सं
कर्माटांड (जामताड़ा)। थाना क्षेत्र के सिताकटा गांव निवासी यूनुस अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र परवान अंसारी शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से अब तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। जब वह घर से निकला था, उस वक्त उसने सफेद टी-शर्ट और काली पैंट (टोज़ार) पहन रखी थी। उसकी लंबाई लगभग 5 फीट है। परिजनों को सुबह 7 बजे उसकी गुमशुदगी की जानकारी मिली।
गुमशुदा युवक की माता सबीला खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों के मुताबिक, मां ऐसे बिलख रही हैं जैसे किसी की मौत हो गई हो। जमीन पर गिर-गिरकर छाती पीटती हुई मां की हालत देखकर कोई भी भावुक हो जाए। पूरा परिवार सदमे में है और ग्रामीण भी इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं।
परवान अंसारी के पिता यूनुस अंसारी बाहर किसी होटल में काम करते हैं। वे घर से दूर रहकर परिवार के लिए मेहनत करते हैं, और अब इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
परिजनों ने गुमशुदगी की जानकारी कर्माटांड थाना में दी है। परवान के साथ अक्सर रहने वाले युवकों में सागर कुमार मंडल (निवासी – हेट, कर्माटांड) और अरमान अंसारी (निवासी – बस्ती, कर्माटांड) का नाम सामने आया है।
परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को ढूंढ निकालने वाले को ₹10,000 से ₹15,000 तक का इनाम देने की घोषणा की है।
यदि किसी को भी परवान अंसारी के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें:
संपर्क सूत्र:
+91 9801604497
+91 8252606376
+91 9113345857
आपकी एक छोटी-सी मदद इस टूट चुके परिवार के लिए उम्मीद की एक किरण बन सकती है।