पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव मिले विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के आरजेडी जिलाध्यक्ष दिनेश यादव रांची स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में भेंट किया ।दिनेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल से संबंधित आम जनों की परेशानी ना हो इसके लिए विभाग को दिशा निर्देश देने का मांग किया। बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जहां-जहां चापाकल खराब है या जलमीनार खराब पड़ा हुआ है उन सभी जलीय व्यवस्था को मरम्मत करने के लिए विभाग की ओर से विशेष पहल किया जाए ।मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने जिला अध्यक्ष दिनेश यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल से संबंधित दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।