शिक्षक की असामयिक निधन पर राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव जताया दुख, पीड़ित परिवार को दिया सांत्वना
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: शिक्षक सेवा निवृत एवं सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर यादव बैद्यनाथपुर निवासी का और असामयिक निधन की खबर सुनकर जिला राजद अध्यक्ष जामताड़ा श्री दिनेश यादव व्यक्त करते हुए उनकी देवगंत आत्मा की शांति प्रदान ईश्वर से प्रार्थना की वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे उनकी चले जाने से उनकी कमी को महसूस हो रहा है इस शो का कुल परिवार में नारायणपुर प्रखंड के विजय यादव कर्माटांड़ से अत्ताउल्लाह अंसारी कुंडहित से राजेशमराम मिहिजाम से नंदकुमार यादव व्यवसाय वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बजाज यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गौर चंद्र यादव ने काफी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा आत्मा की शांति प्रदान करने के प्रार्थना की ।