कुंडहित में आयोजित हुआ रुआर 2025 कार्यशाला
राष्ट्र संवाद सं
कुंडहित, प्रतिनिधि।
सोमवार को मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी +2 में प्रखंड स्तरीय रूआर 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, अंचल अधिकारी सीताराम महतो, बीईईओ मिलन कुमार घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने कहा की स्कूल रुआर कार्यक्रम हम लोगों के सामूहिक जिम्मेवारी है इसे शत प्रतिशत सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई किसी कारण छुट जाती है या बाधित हो जाती है, उन्हें फिर से पढ़ाई से जोड़ना है। हम लोगों को उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा चाहे वो अमीर या गरीब हो संविधान द्वारा सभी को निशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है और हम लोगो को उनके इस अधिकार की रक्षा करनी है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से छात्रों को ऐसे वातावरण में शिक्षा देने की अपील की जिससे छात्रअपनी प्रतिभा को उच्चतम स्तर तक ले जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चो के जीवन में शिक्षक की भुमिका बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। हमें पूरी आशा है कि कुंडहित प्रखंड मे इस कार्यक्रम को भी अच्छे सफल बनाएगा। कहा की कार्यक्रम के उद्देश्य को शत प्रतिशत हासिल करना है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाएं जिनमें साइकिल, बैग, पोशाक, किताब वितरण को सही तरह से संपादित करने की अपील की ताकि बच्चों को हम लोग एक बेहतर भविष्य दे सके। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने कहा कि 10 मई तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत स्कूल छोड़ चुके 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी आप सभी शिक्षकों पर है। इच्छाशक्ति और संतुलित मन लगाकर कार्य करने से लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से होती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रगति का मॉनिटरिंग करना भी जरूरी है। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेना है। मौके पर बीआरसी कर्मियों के आलावे बटर प्रतिभागी संकुल साधन सेवी तथा अधिकतर विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक गण उपस्थित थे।
फोटो : कार्यशाला का उद्घाटन करते बीडीओ सीओ एवं अन्य।