स्पीकर ने किया साइंस लैब निर्माण और सड़क का किया शिलान्यास
राष्ट्र संवाद सं
कुंडहित, प्रतिनिधि।
सोमवार को विधान सभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कुंडहित के सूद्राक्षीपुर स्कूल में साइंस लैब निर्माण कार्य व शंकरपुर से कानाकेंद तक सड़क का शिलान्यास किया। स्पीकर ने कुंडहित के सुदूरवर्ती क्षेत्र सूद्राक्षीपुर गांव के स्कूल में साइंस लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कही। कहा माता पिता बहुत ही उम्मीद के साथ आपको स्कूल भेजते है ताकि उनके बच्चे आगे चलकर कुछ बने। यदि पढ़ाई के समय स्कूल पहुंच कर शिक्षक की बातों को, पढ़ाई को मन देकर नहीं सुनेंगे तो आगे चल कर न सिर्फ अपने को धोखा देंगे बल्कि माता पिता के उम्मीदों पर भी पानी फेरने का काम करेंगे। उन्होंने बच्चों को नियमित स्कूल जाने एवं मन लगाकर पढ़ने की अपील की। स्पीकर ने वर्तमान में चौकीदार बहाली में हुई प्रतियोगिता परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि सामान्य चौकीदार के लिए छात्रों को प्रतियोगिता से गुजरना पड़ता है तो इससे ऊपर की परीक्षा में जाने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मन लगाकर पढ़ना जरूरी है। पढ़ाई में अव्वल होने पर न सिर्फ उन बच्चों के परिवार, समाज बल्कि जिला का भी नाम रौशन होता है। उन्होंने कुंडहित के शंकरपुर गांव से कानाकेंद तक बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। मौके पर कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, सचिव कुतुबुद्दीन खान, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो : शिलान्यास करते विधानसभा अध्यक्ष।