विभिन्न परीक्षा केंद्रों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 27.04.2025 को जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/2025 को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जिले के 15 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में लिखित परीक्षा संपन्न हुआ। यह परीक्षा एक पाली में प्रातः 09:00 बजे से 10:30 बजे आयोजित किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने बताया कि आयोजित परीक्षा में कुल 4782 परीक्षार्थियों में से 4552 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 230 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इस हेतु उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी अधिकारियों, कर्मियों, केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों सहित अन्य सभी को परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दीं।
वहीं आयोजित लिखित परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया एवं कई बिंदुओं पर संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।