परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में आज चौकीदार नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के संदर्भ में केंद्राधीक्षकों के साथ आहूत ब्रीफिंग संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 26.04.2025 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के संदर्भ में केंद्राधीक्षकों को ब्रीफिंग किया गया।
_*मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे सभी केंद्राधीक्षक*_
ब्रीफिंग के क्रम में बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत चौकीदारों की नियुक्ति हेतु आहूत लिखित परीक्षा कल दिनांक 27 अप्रैल 2025 को एक पाली में पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक आयोजित की गई है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 07:00 बजे रिपोर्टिंग करना होगा एवं पूर्वाह्न 08:45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षकों को कई बिंदुओं में शंका समाधान किया। वहीं इस दौरान उन्होंने सभी केंद्राधिक्षकों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराते हुए कहा कि सभी मुस्तैदी से कार्य करेंगे, आप लोग पूर्व में भी परीक्षा संपन्न करा चुके हैं, अनुभवी हैं। इस परीक्षा को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।
_*वीक्षकों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक*_
वहीं उन्होंने इस दौरान परीक्षा को लेकर की गई विभिन्न बिंदुओं पर तैयारियों से अवगत कराने के साथ साथ फ्रीस्किंग को लेकर सख्त निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ओएमआर शीट को ठीक से भरने के लिए केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा कहा कि परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद उत्तरपत्रक एवं अन्य सामग्री को अविलंब चिन्हित थैलों एवं पैकेट्स में सीलबंद कर कोषागार में जमा करने हेतु तैयार कर लेंगे। वहीं इस दौरान सभी को डेमो ओएमआर शीट दिखाकर शीट भरने हेतु मार्गदर्शन किया। इसके अलावा बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 02 वीक्षकों की अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही कोई भी वीक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त ब्रीफिंग में सीसीटीवी कैमरा के फंक्शनिंग एवं रिकॉर्डिंग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। वहीं सभी को कहा गया कि किसी प्रकार के कन्फ्यूजन की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने हेतु दिशा निर्देश दिया।
_*वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नीले बॉल पेन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का मिला निर्देश*_
इसके अतिरिक्त बताया गया कि एग्जाम के प्रेशर से कई ऐसे परीक्षार्थी होंगे जो किसी कारणवश पेन भूल गए होंगे, ऐसी स्थिति को देखते हुए सभी को निर्देश दिया कि एक बार फ्रीस्किंग के बाद अंदर गए परीक्षार्थी को कठिनाई भी हो इसके किए वैकल्पिक नीला बॉल पेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बताया गया कि परीक्षार्थी प्रातः में ही पहुंच जाएंगे, गर्मी की अधिकता को देखते हुए सभी केंद्रों में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, साथ ही केंद्राधीक्षकों को पर्याप्त मात्रा में स्नैक्स आदि का व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन से बाहर जाना निषेध रहेगा।
_*निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर भी दिया गया निर्देश*_
वहीं परीक्षा के समय बिजली कटौती नहीं हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर, पेजर, ब्लूटूथ, ट्रांसमीटर, स्कैनर आदि ले जाने की सख्त मनाही रहेगा। वहीं सभी केंद्राधीक्षकों को कल के परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर परियोजना निदेशक ने शुभकामनाएं दीं।
_*इस मौके पर*_ प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री अबिश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री दानिश हुसैन, सहित अन्य मौजूद रहे।