वन भूमि के बिक्री पर रोक लगे और वन माफियाओं पर हो कार्रवाई: रोहित सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा के कुलड़िहा पंचायत के दुड़कू में गोकुलधाम और रमेंद्र नगर में वन विभाग के जमीन पर धड़ले से प्लाटिंग किए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रोहित सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के डीजीपी, जिला के उपायुक्त एवं समेत कई अधिकारियों से शिकायत कर वन भूमि के बिक्री पर रोक लगाने और वन माफियाओं पर कार्रवाई करने का मांग किया है।
उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा के कुलड़िहा पंचायत में राखा माइन्स में लगातार सरकारी जमीन, वन भूमि ,कृषि जमीन पर भूमि माफियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बेचा जा रहा है और करोड़ों रुपया कमा कर मालामाल हो रहे हैं सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं नियम को ताक में रखकर।
दुड़कू गांव में वन भूमि पर अवैध निर्माण लगातार जारी है। खाता नंबर 171, प्लॉट नंबर 197, रकबा 22 एकड़ 93 डिसमिल जमीन पर निर्माण पर रोक लगी थी। इस जमीन पर केस दर्ज है। इसके बावजूद निर्माण नहीं रुका। वन विभाग ने कई बार जांच की। जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दी गई।
रोहित सिंह ने बताया कि वन भूमि में इस प्रकार से अवैध कब्जा कर बेचा देना बहुत बड़ा मामला है वन विभाग को भी इस पर त्वरित कार्रवाई कर बनाए हुए घर को खाली करवाना चाहिए और माफियाओं पर कार्रवाई करना चाहिए और इन्हें कड़ी से कड़ी सजी मिलना चाहिए कई पेड़ काटे जाने से पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है और यहां कई घर बनने के कारण जलस्तर भी काफी कम होता जा रहा है जिसे भी ग्रामीणों में काफी शिकायत है