राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस को लेकर विभिन्न पंचायत में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: विभागीय निर्देशानुसार *राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस* कुंडहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम किया गया। कुंडहित पंचायत में मुखिया विमला हांसदा एवं प्रखंड समन्वयक SBM G के मो0 रफिक हुसैन के अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। जिसमें स्वच्छता रैली,पंचायत भवन का साफ सफाई, राष्टीय पंचायत राज दिवस की अहमियत पर चर्चा, पंचायत को स्वच्छ एवं खुले में शौच मुक्त बनाने पर समीक्षा किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के जल सहिया बेबी रानी नायक, पूर्णिमा सिंह, टुंपा पॉल, सरला मरांडी, रेखा किस्कू, सजनी मरांडी, सैयदा बीबी तथा ग्रामीण दीपाली शर्मा, जयदेव हेंब्रम, जगन्नाथ पॉल एवं कमला मरांडी आदि सम्मिलित रहे।