स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति विभाग के डाॅ इरफान अंसारी का तिलक पुस्तकालय में हुआ स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति विभाग के डाॅ इरफान अंसारी का स्वागत समारोह का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
स्वागत समारोह में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें बढ़ चढ़कर कर स्वागत किया।
स्वागत समारोह को जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री जनहित के कार्य कर आम जनता को मदद पहुँचाने का कार्य कर रहे है। स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय कार्य कर रहे है।
वरिष्ठ नेता सह सांसद राज्यसभा डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू ने भी स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के समस्याओं का समाधान करने में अग्रसर रहें।
मुख्य अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग डाॅ इरफान अंसारी ने जिला कांग्रेस द्वारा स्वागत किये जाने पर आभार व्यक्त किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विभाग स्वास्थ्य, चिकित्सक शिक्षा, आपदा प्रबंधन, खाद्य आपूर्ति विभाग का जिला में आम जनता के सहयोग और मुझे फीडबैक के लिए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे से आग्रह है कि विभागवार एक एक निष्ठावान प्रतिनिधि अनुशंसित कर भेजे।