जमशेदपुर के आर्यन बने झारखंड टॉपर, परिवार में खुशी की लहर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन मिश्रा जेईई मेन में 99.99 परसेंटाइल अंक लाकर झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं आर्यन को ऑल इंडिया में 40वीं रैंक मिली है. आर्यन जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं. आर्यन ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनकर देश के लिए काम करना चाहते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल आयोजित जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर का नाम एक बार फिर चर्चा में है. कदमा डिंडली एन्क्लेव में रहने वाले छात्र आर्यन मिश्रा को झारखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त हुआ है. वहीं देशभर में उनका 40वां रैंक है. स्टेट टॉपर आर्यन मिश्रा ने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं. आर्यन के पिता अखिलेश मिश्रा टाटा स्टील में आईबीएमडी विभाग के चीफ हैं, वहीं मां नीतू मिश्रा गृहिणी हैं. आर्यन के रिजल्ट पर उनके माता पिता काफी खुश हैं. परिवार वालों ने आर्यन को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया