लालू प्रसाद यादव हमेशा कहते हैं कि बाबा साहब का देन है जो समाज के दबे कुचले लोगों को अपना हक और अधिकार मिल रहा है: दिनेश यादव
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: मीहिजाम में अंबेडकर जयंती के मौके पर राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में माना अंबेडकर जयंती। अंबेडकर जयंती के मौके पर दिनेश यादव ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया ।दिनेश यादव ने कहा की बाबा साहब का देन है जो आज समाज में हर तबके के लोगों को अपना हक और अधिकार मिल रहा है। कहा कि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा कहते हैं की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का आज दिया हुआ कानून नहीं रहता तो समाज के दबे कुचले लोगों को हक और अधिकार नहीं मिल पाता ।यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का ही देन है जो आज हम सभी समुदाय मिलकर एक साथ रहकर खुशहाली जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त कर पा रहा हूं।मौके पर लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड प्रमुख भुषण यादव के अलावा काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।