प्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से विश्व में सुख शांति व समृद्धि बनी रहे- काले
# रथयात्रा में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले , माथा टेका व विश्व कल्याण के लिये प्रार्थना की
आस्था के मानक ‘रथ यात्रा’ की शुरुआत आज से हो गई है। बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर व न्यू बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम में निकाली गई रथ यात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल होकर माथा टेका। ‘रथ यात्रा’ से पहले जगन्नाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर ये यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथयात्रा के जरिए अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाते हैं। तीनों भगवान सुसज्जित रथ पर बैठकर बड़ी ही भव्य तरीके से अपनी मौसी के घर पहुंचते हैं।
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि आज पवित्र रथ यात्रा है। आज प्रभु के आदेश से हम रथ यात्रा में शामिल होने आए हैं।
काले ने कहा की उन्होंने महाप्रभु के चरणों में प्राथना की है की इनकी कृपा से पूरे विश्व का कल्याण हो , सभी तरफ़ सुख , शान्ति और समृद्धि बनी रहे । काले ने कहा की हमारा जमशेदपुर शहर एक बहुत प्यारा शहर है और यहाँ की एकता , भाईचारा व अखंडता आज के महा प्रभु जी के इस यात्रा में देखने को मिल रही है।