जादूगोड़ा में मुखी समाज विकास समिति ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को किया याद, दी श्रद्धांजलि
निजी क्षेत्र ने भी आरक्षण लागू करे झारखंड सरकार/ टिक्की मुखी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा में मुखी समाज विकास समिति कार्यालय में मनाया गया। इधर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री सदस्य टिक्की मुखी ने की।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत टिक्की मुखी ने बाबा साहब के फोटो पर पुष्प अर्पित कर व उनके चरण छू कर की।इस दौरान केक काट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए टिक्की मुखी ने झारखंड सरकार से निजी क्षेत्र ने भी आरक्षण देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने इस देश को संविधान के रूप पर एक सामाजिक संरचना दी है। उन्होंने न केवल देश का संविधान लिखा बल्कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी दबे_ कुचले लोगों के हितों पर ध्यान दिया एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कांग्रेस नेता टिक्की मुखी ने लोगों से बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने व उनके आदर्श को आत्म सात करने का आग्रह किया एवं उनके द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल लोग
जादूगोड़ा : कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश मुखी,राकेश बेहरा,लोलिन मुखी, राकेश मुखी, विनोद पत्रों, शिवम मानी, मुनना, गांधी कर्मकार, मृणाल महतो, अशोक सिंह, भोलू सिंह ने अहम योगदान दिया।