‘ अभ्युदय,पूर्व सैनिक सेवा परिषद, एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर सम्पन्न’
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती एवं मोईरंग दिवस के शुभअवसर पर अभ्युदय , पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में सहभागी रहे अभ्युदय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, डॉ मुकुंद प्रधान सेवा स्मृति न्यास। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर हुआ। दीप प्रज्ज्वलन में अभ्युदय से उमंग झुनझुनवाला,सेवा भारती के संजय मिश्रा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद से राजेश पाण्डेय बी के यादव, भाजपा नेता अभय सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, शंकर रेड्डी, ने अपना सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार ने, संचालन राजेश पाण्डे ने, धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर सिंह ने किया। आर एस एस के विनोद अग्रवाल, भाजपा के कुमार अभिषेक, यात्रा संस्था की रीना सिंह , क्रीड़ा भारती के सुभाष कुमार,सहित अनेक महानुभावों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा भारती के राकेश कुमार, संजय मिश्रा, प्रदीप चटर्जी, दिवाकर खां, एडवोकेट राजेश कुमार, सोनू गिरी, धर्मेंद्र राय, निक्कू, रितेश, शशि, सहित दर्जनों पूर्व सैनिक गण, मातृ शक्ति की बहने एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक और वी बी डी ए का योगदान रहा । कुल 71 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।