भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के जन्मदिन में शामिल हुए भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी सहित कई भोजपुरी के कलाकार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कल भोजपुरी की सुपरहिट गायिका,नायिका, स्वच्छ गायिकी की पर्याय जिन्होंने अपनी गायकी से देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी अपना लोहा मनवाया है वैसी कलाकार निशा उपाध्याय का बालाजी रिसॉर्ट मित्र मंडल क्लोनी अनीसाबाद पटना में धूम धाम से मनाया गया जिसमे जमशेदपुर से भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा सह सैल्यूट तिरंगा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी भी शामिल हुए और उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।केक कटिंग कर निशा उपाध्याय ने अपने माता,पिता परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लिया
कार्यकर्म में भोजपुरी जगत के कई कलाकार राकेश मिश्रा, शिवेश मिश्रा यामिनी सिंह,अभिषेक सिंह,अमित उपाध्याय, काव्या कृष्णमूर्ति, ,आर्यन बाबू सहित कई लेखक , म्यूजिक डायरेक्टर, नेता ,विधायक समाजसेवी शामिल होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। आए हुए सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यकर्म में चार चांद लगा दिया